बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड को लेकर विपक्ष ने सरकार पर खड़े किए सवाल

हल्द्वानी:- बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, प्रदेश में अपराधी बेखौफ अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है, जिसका नतीजा है कि प्रदेश में लगातार हत्याएं हो रही हैं, डकैती और लूट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, लेकिन पूरे मामले में सरकार खामोश है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा चुनाव में कानून व्यवस्था मजबूत होने के बजाय ढीली हो गई है, उन्होंने कहा डेरा प्रमुख ने पूर्व में अपनी हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन, सरकार ने समय रहते उनको सुरक्षा मुहैया नहीं कराई, जिसका नतीजा है कि डेरा प्रमुख को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा जब प्रदेश में प्रमुख व्यक्ति सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी के हालात क्या होंगे। प्रदेश में हत्या, बलात्कार, डकैती की घटना लगातार बढ़ रही है, सरकार इन घटनाओं पर खामोश है। ऐसे में लग रहा है कि सरकार और अपराधियों का प्रदेश में गठजोड़ चल रहा है। पूरे प्रदेश में माफिया राज काम हो गया है, उन्होंने बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का निंदा करते हुए कहा उधम सिंह नगर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है, उन्होंने कहा इस समय चुनाव चल रहा है। भारी सुरक्षा और पैरामिलिट्री फोर्स भी मौजूद है, उसके बावजूद भी दिनदहाड़े अपराधी बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर जाते जो अपने आप में सवाल खड़े कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *