शीतलहर को लेकर प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड:- उत्तराखंड में फिर बदला मौसम ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में ठंड लोगों की और कड़ी परीक्षा ले सकती है। मौसम विभाग ने यहां 24 घंटे में प्रचंड शीतलहर की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा।

snowfall in badrinath, बद्रीनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर, देखें तस्वीरें - snowfall in badrinath see beautiful pictures - Navbharat Times

वहीं मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक दोनों जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि इन दोनों जिलों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।

Hemkund Sahib: बर्फ की सफेद चादर से लिपटा दुनिया का सबसे ऊंचा गुरुद्वारा, 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

चमोली जनपद में साल का पहला दिन ठंडक भरा रहा। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। वहीं औली में बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *