डीएम कैंप कार्यालय में सोमवार को जनता दरबार लगा जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुंचे। जहां एक तरफ देहरादून की नई जिलाधिकारी सोनिका जन समस्याओं के निराकरण को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं, सभी की दिक्कतों को दूर करने की कोशिश कर रही हैं, तो जनता दरबार को लेकर देहरादून की जनता की अलग-अलग राय है. कोई इसे बेहतर प्रयास बता रहा है, तो किसी का कहना है कि जनता दरबार तो पहले भी लगते रहते हैं, जनता की परेशानी का कोई समाधान नहीं होता है। फ़रियादी ज्योतिराम ने कहा कि उनकी ज़मीन पर भू – माफिया क़ब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे है और डराया धमका भी रहे है , जिसको लेकर ये डीएम से अपनी गुहार लगाने आए है ।
फ़रियादी गोविंद सिंह निवासी सेलकुई ने कहा है कि पड़ोसी ने अपना घर बनाया और घर के पास का ढलान होने की वजह से बारिश का पानी सीधे घर में आ रहा है और पड़ोसी सही कराने को तैयार नहीं है । फ़रियादी ज्योतिरम के साथ आए संजय ने कहा कि जनता दरबार सिर्फ़ एक पब्लिसिटी स्टंट होता है. देहरादून की सड़कें टूटी हुई हैं. कोई अधिकारी कुछ नहीं करता है।
डीएम सोनिका ने बताया कि काफ़ी संख्या में लोग आए थे और 77 शिकायतों को सुना गया , शिकायतों में बिजली विभाग , भूमि की समस्या , सिंचाई की समस्या और बरसात में जलभराव की समस्या सुनी गयी , डीएम ने कहा कि कुछ समस्याओं का मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया गया है और कुछ समस्यायें ऐसी होती है जिसमें समय लगता है तो हम उसको भी जल्द से जल्द पूरा करेंगे।
पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग ,शिक्षा विभाग, जल संस्थान, जल निगम, ऊर्जा निगम, उद्योग समेत तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे ।