मुजफ्फरपुर में पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, अवैध पार्किंग और किराया वसूली पर कई टिकट जब्त

मुजफ्फरपुर जिले में अवैध पार्किंग और बस संचालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने की शिकायतों के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। एसडीपीओ टाउन विनीता सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने बैरिया बस स्टैंड और इसके आसपास कई अवैध बस स्टॉप और टिकट काउंटरों पर छापामारी की। पुलिस की कार्रवाई से बस संचालकों और टिकट कर्मियों में हड़कंप मच गया, जिसके चलते कई टिकट कर्मी और बस चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कई टिकट काउंटर हटाए और अवैध टिकट जब्त किए हैं।

लगातार मिल रही थी शिकायतें
त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों से अधिक किराया वसूली की कई शिकायतें पुलिस के पास पहुंची थीं। खासकर दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के साथ हो रहे शोषण को लेकर। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अवैध रूप से बस खड़ी करने, अनधिकृत टिकट काउंटर चलाने और यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने वाले बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई।

अवैध बस परिचालन पर सख्त कार्रवाई
पुलिस की टीम ने बैरिया बस स्टैंड के आसपास खड़ी दर्जनों अवैध बसों को निशाना बनाया। शिकायतें मिली थीं कि इन बसों में यात्रियों को उनकी मंजिल से पहले उतार दिया जाता था और उनसे दुगुने-तिगुने किराये की मांग की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान कई बस संचालक और टिकट काउंटर संचालक पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कई टिकट जब्त किए और अवैध काउंटरों को हटा दिया।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने कहा कि यात्रियों से किराया वसूलने में धांधली और बस संचालन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। बस स्टैंड के संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे नियमों का पालन करें। अवैध बसों और बिना लाइसेंस वाले काउंटरों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने इस दौरान बिना नंबर की बसों को भी चिन्हित किया है, जिनके खिलाफ भी जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *