स्कूलों में आउटसोर्स से भर्ती होंगे 4000 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को विभाग में खाली पदों को भरने के निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग में स्कूलों एवं विभागीय कार्यालयों में आउटसोर्स से चार हजार पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होगी।
कार्मिक विभाग से इसकी मंजूरी मिल गई है। इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। इसके अलावा 950 पदों पर सीआरपी, बीआरपी भी आउटसोर्स से रखे जाएंगेमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को विभाग में खाली पदों को भरने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग में लेक्चरर के पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के साथ ही चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों को एवं सीआरपी, बीआरपी के पदों को भरने की तैयारी है।