सीएम धामी और कैबिनेट आज ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी ऐक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज फिल्म देखने को जाएंगे। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी कैबिनेट के सदस्य आज शाम 6 बजे देखेंगे साथ ही पृथ्वीराज चौहान फ़िल्म बीजेपी प्रदेश संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।
पृथ्वीराज चौहान फिल्म
यह फिल्म महान सम्राट एवं योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।