पूर्णिया में पुलिस ने देह व्यापार के गढ़ माने जाने वाले जीरोमाइल रेड लाइट एरिया में छापामारी कर देह व्यापार में लिप्त छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों को भी रेस्क्यू किया, जिन्हें जबरन इस धंधे में धकेला गया था। रेस्क्यू की गई लड़कियां यूपी के बनारस और जमुई की निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक नाबालिग शामिल हैं।
पुलिस की प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक रंजन ने बताया कि इस पूरे मामले का पर्दाफाश तब हुआ, जब किशनगंज की एक नाबालिग पीड़िता पुलिस के पास पहुंची। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि नीरज कुमार पासवान नामक व्यक्ति ने उसे रॉन्ग नंबर से कॉल कर प्रेमजाल में फंसाया। उसने शादी का झांसा देकर उसे कटिहार से पूर्णिया बुलाया और फिर जीरोमाइल के रेड लाइट एरिया में देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। तीन महीने तक आरोपी नीरज और उसके साथियों ने नाबालिग से देह व्यापार कराया। किसी तरह बचकर भागी पीड़िता ने महिला थाने में इस पूरे मामले की जानकारी दी और नीरज समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई।
एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी शत्रुघ्न मंडल, सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी और फणीश्वर नाथ रेणु, टीओपी प्रभारी शबाना आजमी सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।