कोटद्वार:- जहां एक तरफ मानसून ने पूरे प्रदेश भर में लगातार बारिश के साथ कई मार्ग क्षतिग्रस्त कर दिए हैं तो वहीं अब कोटद्वार नगर और भाबर क्षेत्र को जोड़ने वाले मालन नदी के पुल के टूटने का मामले पर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सचिव पंकज पांडे का यह कहना है कि इस पुल के गिरने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है और जांच के बाद ही क्या कार्यवाही होनी है यह निर्णय लिया जाएगा जहां तक खनन की बात है तो खनन को पहले ही रोक दिया गया था।
फिलहाल इस पुल से आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक पुल की व्यवस्था की जा रही है ताकि स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो साथ ही आपदा विभाग को भी इस पुल को लेकर अवगत करवाया जा चुका है और शाशन प्रशासन पूरी तरह से इस समस्या के निवारण के लिए तत्पर है। साथ ही सचिव लोक निर्माण विभाग ने यह भी अवगत करवाया है कि पूरे उत्तराखंड में लगभग 400 के आसपास सड़कें बाधित हुई हैं जिसको खोलने का कार्य निरंतर जारी है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा जगह-जगह मशीनरी पहले से ही तैनात की जा चुकी थी साथी एसटीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने भी ऐसी जगहों पर तैनात कर दी जा चुकी थी जोकि लैंडस्लाइड पॉइंट शासन की तरफ से चिन्हित किए गए थे।