झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा विभाग की ओर से विकसित छह डिजिटल पोर्टल लॉन्च किए और रांची विज्ञान केंद्र में नवाचार हब (Innovation Hub) का उद्घाटन किया। उन्होंने अनुसंधान और नवाचार नीति‑2025 पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में इन पहलों की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि रांची विश्वविद्यालय का नया परिसर झारखंड के चेड़ी में 87 एकड़ भूमि पर 1,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा, जिसमें 30,000 छात्रों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके अलावा, रांची के क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र को साइंस सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 270 करोड़ रुपये की परियोजना की भी घोषणा की गई है, जो लगभग 25 एकड़ में बनेगा और वैज्ञानिक पर्यटन को बढ़ावा देगा।
उम्मीद जताई गई कि इन डिजिटल पोर्टलों और नवाचार केंद्र के ज़रिए उच्च शिक्षा प्रणाली में अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।