पटना में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से सड़क धंसी, स्थानीय लोगों में कटाव का डर

Bihar : बिहार में बारिश होने के बाद गंगा के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। आज पटना में गंगा नदी से सटे क्षेत्र का सड़क धंस गया। अब लोगों को इस बात का डर सताने लगा है कि यह कहीं कटाव होने के वजह से तो नहीं हुआ है?

पटना में गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।  फतुहा प्रखंड के दरियापुर स्थित कटैया घाट के समीप गंगा के जल स्तर बढ़ने से सड़क की कटाव शुक्रवार को बढ़ गया है। गंगा के जल स्तर बढ़ने से  कटैया घाट के किनारे बनी सड़क धंस गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गंगा के किनारे रहने वाले  लोग बढ़ते गंगा के स्तर को देखकर परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क धंसने की वजह कहीं कटाव तो नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने और तेज कटाव के कारण सड़क के सपोर्ट में खड़ी दीवार नदी में गिर गई। दीवार गिरने के बाद भी कटाव जारी है, जिस वजह से कटैया घाट के किनारे बनी सड़क धंस गई। स्थानीय लोगों ने गंगा नदी के तेज कटाव को देखते हुए बांस रखकर घेराबंदी किया है  ताकि कटाव की ओर लोग आ जा न सके।

स्थानीय लोगों ने सड़क के धंसने की सूचना जल संसाधन विभाग को दी। सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी फतुहा पहुंचे और कटाव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शाम से कटाव को रोकने के लिए यथावत उपाय शुरु कर दी जाएगी। शाम होते होते बालू भरा बोरा भी मंगाया गया है ताकि फिलहाल कटाव को किसी तरह रोका जाए।

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से पुरानी चौक से कटैयाघाट जाने वाली सड़क के पास कटाव शुरू हो गया है। सड़क का कटाव होने से सड़क का अधिकांश भाग धंस कर गंगा में विलीन हो गया। दूसरी तरफ गंगा के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हुई है लेकिन कटैयाघाट के उपर अभी पानी नही पहुंचा है। वैसे कटैयाघाट की सीढियां करीब करीब गंगा में समा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *