रासायनिक, जैविक और परमाणु आपदा से निपटने के लिए अब एसडीआरएफ की टीम बिल्कुल तैयार हो चुकी है। इस प्रशिक्षित एसडीआरएफ के जवानों को गढ़वाल और कुमाऊं में तैनात किए जाएंगे। तीनों ही मारक युद्ध क्षमता से निपटने में महारत हासिल कर चुके एसडीआरएफ की जवानों की तैनाती से राज्य हर विपरीत परिस्थिति में निपटने को तैयार रहेगा। डीआईजी एसडीआरएफ ने बताया कि इन पोस्टों पर 45 प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इनमें से 21 कर्मचारियों को 3 साल पूर्व प्रशिक्षित किया गया है।