सचिव मुख्यमंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सारीमल्ली में रात्रि चौपाल में सुनी जन समस्याएं

पौड़ी:-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पौड़ी जिले के भ्रमण पर पहुंचे सचिव मुख्यमंत्री, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, श्रम एवं नियोजन विभाग आर. मीनाक्षी सुंदरम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सारीमल्ली में रात्रि चौपाल आयोजित कर लोगों की जन समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिंदुओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

May be an image of 2 people, dais and wedding

सचिव ने कहा कि इस तरह की चौपाल/बहुद्देशीय शिविरों के समस्याओं का समाधान पूर्व में भी किया जाता रहा है। सचिव सुंदरम ने कहा कि विकास के कार्य होने जरूरी है, जिससे क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान होता है। उन्होंने कहा कि जयहरीखाल व लैंसडाउन क्षेत्र में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ रहा है और यहां अच्छे होमस्टे व होटल बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि जयहरीखाल में भी डेरी ग्रोथ सेंटर बनाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को दुग्ध लाभ मिलेगा।

May be an image of one or more people and temple

उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में घी, लेमनग्रास में बेहतर संभावनाएं हैं, इसके साथ ही एप्पल मिशन के अंतर्गत छोटे-छोटे कलस्टर बनाए जा रहे हैं। इससे पहले सचिव श्री मीनाक्षी सुन्दरम ने विकासखण्ड सभागार जयहरीखाल में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, डीडीओ मनविन्दर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज, सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *