देहरादून:- होली के दिन भाजपा के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है भाजपा के वरिष्ठ नेता और शिक्षक नेता रहे महेश्वर प्रसाद बहुगुणा का आज होली के दिन आकस्मिक निधन हो गया, महेश्वर प्रसाद बहुगुणा उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के करीबियों में से माने जाते रहे हैं, उनके निधन से बीजेपी को एक बड़ी क्षति हुई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पूर्व दायित्वधारी महेश्वर प्रसाद बहुगुणा के आकस्मिक निधन पर कारगी रोड स्थित उनके आवास पर जाकर उनके परिजनों को शोक सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।