उधमसिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने ऑनलाइन वैवाहिक वेबसाइटों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। थाना नानकमत्ता क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक युवक ने shadi.com पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उससे शादी की और बाद में उस पर दहेज व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।
शादी के बाद बदल गया रिश्ता
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी 11 दिसंबर 2024 को नानकमत्ता में हिंदू रीति-रिवाजों से मनीष चौधरी नाम के युवक से हुई थी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य दिखा, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही युवक और उसके परिवार ने उस पर दो लाख रुपये नकद, एक कार और सोने के आभूषण की मांग करना शुरू कर दिया।
विरोध करने पर पीटा और घर से निकाला
युवती का कहना है कि जब उसने दहेज की मांग का विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी और उसके परिवार ने उसे जबरन मांसाहार खिलाने की कोशिश की और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। 21 फरवरी 2025 को आरोपी, उसकी मां और ननदों ने मिलकर पीड़िता को बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया।
शादीशुदा निकला आरोपी
घर से निकाले जाने के बाद युवती को आरोपी की असली पहचान का पता चला। दरअसल, जिस युवक से उसने शादी की थी, वह मनीष चौधरी नहीं बल्कि मोनिश पुत्र इरशाद है। आरोपी मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है और वर्तमान में दिनेशपुर में रह रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले से ही एक मुस्लिम युवती से शादी कर चुका है।
धर्म परिवर्तन का दबाव
पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे धमकी दी थी – “हम तेरा धर्म भ्रष्ट कर चुके हैं, अब तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।”
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी और धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। जांच के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने shadi.com पर फर्जी नाम और पहचान से प्रोफाइल बनाई थी। पुलिस ने 6 सितंबर 2025 को दिनेशपुर से आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
सामाजिक चिंता और सुरक्षा सवाल
यह मामला न केवल पीड़िता के लिए एक गहरा सदमा है, बल्कि समाज के लिए भी चेतावनी है। ऑनलाइन विवाह साइटों पर बढ़ते फर्जी प्रोफाइल और धोखाधड़ी के मामलों से सावधान रहना बेहद जरूरी है।