निशानेबाज मनु भाकर अपने निजी कोच जसपाल राणा के साथ नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्वागत करती हुई

निशानेबाज मनु भाकर अपने निजी कोच जसपाल राणा के साथ नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्वागत करती हुई। एक ही संस्करण में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी भाकर पेरिस गेम्स 2024 में एक सफल अभियान के बाद दिल्ली पहुंचीं। निशानेबाज मनु भाकर का अपने निजी कोच जसपाल राणा के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्वागत हुआ। एक ही संस्करण में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी भाकर पेरिस गेम्स 2024 में एक सफल अभियान के बाद दिल्ली पहुंचीं हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचते ही पहले से उनके इंतजार में खड़े फैंस ने निशानेबाज भाकर का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मनु के माता-पिता भी मौजूद रहे।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने फैंस का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और होटल में जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया, उससे मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे बहुत खुशी है कि देश के लोग मुझे इस तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। मैं दो पदक और भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए ढेर सारी प्रेरणा लेकर आई हूं।

मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी जोरदार स्वागत हुआ। मनु ने कहा कि बेहद खुशी है इतना प्यार मिल रहा हैं। फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ दोनों का जोरदार स्वागत किया। वहीं, कुछ फैंस को मनु के साथ सेल्फी लेने का भी मौका मिला। ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को लेने उनके माता-पिता एयरपोर्ट पहुंचे। उनके चेहरे पर बेटी की जीत की खुशी साफतौर पर झलक रही थी। उनके माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मनु ने जो उपलब्धि हासिल की है वह किसी भी माता-पिता के लिए गर्व की बात है। मनु की मां सुमेधा भाकर ने कहा, मनु के लिए जो लोगों का अत्यधिक प्रेम है, उसे देखकर अत्यंत प्रसन्न हूं।

मनु के कोच जसपाल राणा ने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि 22 साल की उम्र में एक युवा लड़की ने देश के लिए इतिहास रच दिया है। मैं इस समय सबसे गौरवान्वित व्यक्ति हूं क्योंकि मेरा ओलंपिक सपना उसके माध्यम से पूरा हुआ है। हमें उस पर गर्व होना चाहिए। आगामी ओलंपिक में वह और मजबूत होगी, शायद वह स्वर्ण में परिवर्तित हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *