कर्णप्रयाग: गैरसैंण के मेहलचौरी में आयोजित कृषि मेले में शिरकत करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी हेलीकॉप्टर द्वारा आज गौचर पहुंची। यहां पहुंचने पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
वहीं कर्णप्रयाग में पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह व बीजेपी कार्यकर्ताओं ऋतु खण्डूड़ी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा गैरसैंण को लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर को भराड़ीसैण विधानसभा परिसर में भव्य कार्यक्रम होंगे।