विशेष प्रमुख सचिव ने कहा उत्तराखण्ड ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में अग्रणी राज्य है

गोवा:  विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने आज 53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इन्वेस्ट इंडिया के अधिकारियों के साथ फ़िल्म निवेश को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में अग्रणी राज्य है, शूटिंग की अनुमतियाँ भी इन्वेस्ट उत्तराखण्ड के पोर्टल से ऑनलाइन दी जा रही हैं।

विशेष प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तराखण्ड में विदेशी फ़िल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए नीतिगत समाधान किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त फ़िल्म अवस्थापना, प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क नीति और सर्विस सेक्टर नीति में फ़िल्म से जुड़े विभिन्न उद्योगों को सहायता और प्रोत्साहन मिलेगा।

53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार से अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रवासी उत्तराखण्डवासियों ने भी भेंट की। उन्होंने कहा कि सभी प्रवासियों का उत्तराखण्ड के विकास में अहम भूमिका है। विशेष प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखण्ड को 2025 तक देश का आदर्श राज्य बनाने का लक्ष्य है।

उपनिदेशक सूचना डॉ.नितिन उपाध्याय ने रुस के फ़िल्म निर्माताओं के दल से मुलाक़ात की और उन्हें उत्तराखण्ड की नीतियों और शूटिंग लोकेशन की जानकारी दी।

May be an image of 5 people, people sitting and mountain

रुस के फ़िल्म निर्माताओं ने उत्तराखण्ड की शूटिंग लोकेशन की सराहना की और शीघ्र ही राज्य भ्रमण करने की इच्छा व्यक्ति की। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि केंद्र सरकार के फ़िल्म फैसिलिटेशन ऑफिस के माध्यम से विदेशी फ़िल्म निर्माता शूटिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बैठक में रशियन कंटेंट वर्ल्डवाइड और फिल्म्स इन मॉस्को से जुड़े निर्माता शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *