बिहार में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत, पूजा से लौट रहे थे सभी

बिहार के वैशाली में एक ट्रक ने यात्रियों को लेकर जा रहे ऑटो में इस तरह टक्कर मारी कि कुल मिलाकर पांच लोगों की मौत हो गई। दो की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि ऑटो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे। उनकी भी एक-एक कर मौत हो गई। यह सभी ‘बुढ़िया मईया’ मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे। हाजीपुर-अरेराज स्टेट हाइवे 74 पर सोमवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे यह हादसा हुआ। वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के निकटकोल्ड स्टोर के पास हुई घटना के बाद अब परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ रहा है।

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वैशाली थानेदार प्रवीण कुमार ने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां से दो महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मरने वालों की पहचान ललिता देवी, संगीता देवी, सविता देवी, रेखा देवी और कौशल्या देवी के रूप में हुई।

पुलिस का कहना है कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं, जो हाजीपुर के हरौली से पूजा करने के बाद अपने घर लौट रहे थे।  इसी दौरान ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया। फिर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना के संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में सामने से ठोकर मार दिया। घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई, जबकि तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान टेम्पो ड्राइवर जितेंद्र कुमार, ज्योति देवी, बनारसी देवी,कौशल्या देवी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के लोग बुढ़ी मैया के पूजा करने के लिए गये थे। पुलिस का कहना था कि मृतक मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी थे। टेंपो में कुल 12 लोग सवार थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के चकवास कोल्ड स्टोरेज के पास ट्रक ऑटो की टक्कर में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दु:खद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज करने का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।  मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *