एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने देहरादून को अपराध मुक्त शहर बनाने का निर्णय लिया

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने देहरादून को अपराध मुक्त शहर बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए वह तेजी से और सख्ती से काम कर रहे हैं, इस बार SSP ने रात्रि ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वाहनों की तलाशी व चेकिंग के निर्देश दिए हैं साथ ही रात में बेवजह घूमने वाले लोगों को भी थाने लाकर उनका सत्यापन करने को कहा गया है।

इसी के साथ ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का थाना है सभी अधिकारी एवं थाना प्रभारी रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की नियमित जांच व जानकारी करेंगे। SSP ने कहा कि वह खुद रात में रैंडम चेकिंग करेंगे, इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून में भारी ट्रैफिक के कारण SSP दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि सड़कों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सभी थाना प्रभारियों के साथ मिलकर कार पूलिंग को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *