चिल्ड्रंस डे पर एसएसपी हरिद्वार ने स्कूल बस में चढ़कर बच्चों को दी चॉकलेट,

हरिद्वार : आज देहात क्षेत्र मंगलौर भ्रमण से वापस लौटते समय एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह सामने से आ रही स्कूल बस में अचानक चढ़ गए। जहां बच्चों के साथ खुशनुमा पल बिताते हुए उनको चिल्ड्रंस डे की शुभकामनाएं दी।

चॉकलेट वितरित करते हुए एसएसपी हरिद्वार
चॉकलेट वितरित करते हुए एसएसपी हरिद्वार

अचानक एसएसपी को अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित हुए बच्चों को एसएसपी हरिद्वार द्वारा चॉकलेट वितरित की गई एवं हल्के फुल्के अंदाज में कुछ सवाल भी पूछे गए जिस पर सही जवाब देने वाले छात्रों को दो-दो चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

May be an image of 8 people, people sitting and people standing

चहल पहल के इस माहौल में बच्चों को “भविष्य के सपनों को साकार करने हेतु जरूरी टिप्स” दिए। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा पूर्व में भी बतौर एसपी सिटी देहरादून रहते हुए चिल्ड्रंस डे पर ऐसे ही अचानक बच्चों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की गई थी।

May be an image of 10 people, child, people sitting and people standing

May be an image of 11 people, child, people sitting, bus and text that says "80-R 1SH"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *