नेहरू कॉलोनी चौकी में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने एसओजी को सौंपा विश्रामग्रह

देहरादून : दून पुलिस की स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) कर्मी भी अब लगातार काम से थोड़ा राहत लेने के लिए स्वयं के आरामगृह में विश्राम कर सकेंगे।

देहरादून पुलिस एसएसपी जन्मजेय खंडूरी द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए जनपद के मुश्किल टास्क और बड़े आपराधिक मामलों में दून पुलिस की प्रमुख शाखा कहलाने वाले एसओजी को थाना नेहरू कॉलोनी अंतर्गत,

फव्वारा चौकी की पहली मंजिल स्थित दो कमरों का आरामगृह का उद्धघाटन कर एसओजी को इन्हें सौंपा गया। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि जिले में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए एसओजी को दिए गए इन कमरों में जल्द ही एसी सहित इन्वर्टर भी लगाया जाएगा।

एसओजी कर्मियों द्वारा जनपद के बड़े आपराधिक मामलों,हिस्ट्रीशीटरों,ड्रग तस्करों, कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ में अग्रिम भूमिका निभाई जाती है। टास्क को लगातार ऑपरेट करने के दौरान

पुलिस प्रशासन द्वारा फिलहाल तक एसओजी कर्मियों के विश्राम के लिए कोई निर्धारित आरामगृह प्रदान नही किया गया था। किन्तु एसएसपी देहरादून द्वारा एसओजी को उनका स्वयं का आरामगृह प्रदान करना एसओजी कर्मियों के कार्य मे प्रोत्साहन व गुणवत्ता बढ़ाने का कार्य करेगा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल, डालनवाला प्रभारी नंद किशोर भट्ट, नेहरुकोलोनी प्रभारी प्रदीप चौहान, एसओजी प्रभारी के0आर0पांडे, उपनिरिक्षक विनीत भण्डारी सहित समस्त एसओजी टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *