देहरादून: जीएसटी चोरी पर राज्य कर विभाग की टीम ने केदारनाथ धाम में हेली सेवा संचालित कर रही ट्रांस भारत एविएशन के कार्यालयों में छापा मारा। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में कारोबार के अनुसार जीएसटी जमा नहीं किया। इसके साथ ही अन्य हेली कंपनियों भी विभाग के रडार हैं। राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल के दिशानिर्देश पर राज्य कर संभाग हरिद्वार की टीम ने शुक्रवार को जीएसटी चोरी पर ट्रांस एविएशन के गुप्तकाशी व देहरादून स्थित कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान टीम ने हेली सेवा संचालन से कंपनी की आय की जांच कर दस्तावेज भी कब्जे में लिए है। विभाग की इस कार्रवाई से हेली कंपनियों में हड़कंप मच गया।
संयुक्त आयुक्त हरिद्वार सुनीता पांडेय ने बताया कि ट्रांस भारत एविएशन ने 2017-18 में कम कारोबार दिखाकर जीएसटी जमा नहीं किया। इस पर विभाग टीम ने कंपनी के देहरादून व गुप्तकाशी कार्यालय में कार्रवाई की है। कंपनी के सभी दस्तावेज की जांच पड़ताल के बाद ही चोरी की गई टैक्स राशि का पता लग पाएगा। विभाग की कार्रवाई जारी है। केदारनाथ में हेली सेवा संचालित कर रही अन्य एविएशन कंपनियों की जीएसटी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।