उत्तराखंड पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर की रिलीज से एक दिन पहले

ऋषिकेश:-  सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर की रिलीज से एक दिन पहले उत्तराखंड पहुंचे हैं। बुधवार शाम वह इंडिगो की बेंगलुरु वाली फ्लाइट से शाम 3.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से रजनीकांत ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि रजनीकांत 15 अगस्त तक उत्तराखंड में ही रहेंगे। जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में धूम मचाएगी।

Jailer:जेलर देखने के लिए फैंस को मिली छुट्टी, इन शहरों में फिल्म रिलीज के  दिन अवकाश की घोषणा - Chennai Bangalore And Other Locations Announced Leave  On August 10 For Rajinikanth Jailer

रजनीकांत की बृहस्पतिवार को जेलर फिल्म रिलीज हो रही है। जेलर बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसका ट्रेलर भी कुछ दिन पहले जारी हुआ है। रिलीज से पहले ही रजनीकांत के फैंस में उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। सिनेमाघर में 10 अगस्त को जेलर और 11 अगस्त को गदर दो रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। सुपरस्टार रजनीकांत मां गंगा का आशीर्वाद लेने और धार्मिक गतिविधियों के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। जिसके बाद रजनीकांत अपने कुछ दोस्तों के साथ एयरपोर्ट से तीन गाड़ियों में सवार होकर ऋषिकेश के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *