विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों के समन्वय द्वारा चलाये जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान की शुरुआत करते हुए पूरे प्रदेश भर में विभिन्न जिला स्थानों पर कार्यक्रम किया गया। यह अभियान पूरे देश में 15 जुलाई (विश्व कौशल दिवस) से 21 अगस्त 2022 (उद्यमिता दिवस) तक रहेगा। बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु व्यापक प्रयत्नों जैसे-जनजागरण, प्रबोधन व योजना की आवश्यकता है। उसके लिए आर्थिक संगठनों के साथ-साथ शैक्षिक व सामाजिक संगठनों की एक व्यापक पहल है । इसी अभियान का नाम है—‘स्वावलम्बी भारत अभियान’। इसका विचार पत्रक भी आपको प्रेषित किया गया है। जिसके अंतर्गत आज स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलम्बी भारत अभियान समिति द्वारा देहरादून में स्थित मार्शल स्कूल स्कूल में स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत का विश्व कौशल दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश जुयाल ने की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सह प्रचार प्रमुख ने उपस्थित विद्यार्थियों व जन सामान्य का स्वरोजगार व उद्यमिता को अपनाने के लिए मार्गदर्शन व प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश ने स्वावलंबी भारत अभियान की प्रशंसा करते हुए विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संदीप श्रीवास्तव, प्रीति शुक्ला, दिनेश पाण्डे, आधार वर्मा, धर्मेन्द्र चौहान, विवेक आदि उपस्थित रहे। स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत आज विश्व कौशल दिवस के दिन उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम की श्रृंखला में उत्तरकाशी में राजकीय इण्टर कॉलेज, नौगाँव (रवांई घाटी में), टिहरी में विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में, कोटद्वार में इण्टर कॉलेज, मोटाढाक में, हरिद्वार में शिवडेल इण्टर स्कूल जगजीतपुर में, कुमाऊँ के चम्पावत में पंचपोखिरिया के निजी संस्थान में, हल्द्वानी के राजकीय इण्टर कालेज में कार्यक्रम आयोजित किये गए।