उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर हैं, बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है। देहरादून की धारा चौकी में महेन्द्र भट्ट के खिलाफ लिए तहरीर दी गई है, यह तहरीर वकील डीएम राणा की ओर से दी गई है। महेन्द्र भट्ट के एक बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस घर पर तिरंगा नहीं होगा उस घर को विश्वास की नजरों से नहीं देखा जा सकता।
अपने हल्द्वानी दौरे पर महेन्द्र भट्ट ने एक बयान दिया था, कहा था कि जिस घर पर तिरंगा नहीं होगा उस घर को विश्वास की नजरों से नहीं देखा जा सकता। महेन्द्र भट्ट ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा था कि ऐसे घरों के फोटोज खींच कर उन्हें भेजें।
इस बयान के बाद हंगामा मजा हुआ है कांग्रेस ने भी महेन्द्र भट्ट के इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई थी, इसके बाद महेन्द्र भट्ट सफाई देने पर उतर आए थे, उन्होंने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।