अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां धौलछीना के जमराड़ी बैंड के पास बखरियाटांड़ा में आज सुबह बारात की एक कार गहरी खाई में गिर गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद 108 कर्मियों के साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई।
108 सेवा से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले दूल्हे के परिजन हैं। वहीं टीम घायलों के रेस्क्यू में जुटी है। 108 सेवा के जिला प्रभारी लोकेश जोशी ने कहा फिलहाल मृतकों व घायलों का नाम पता नहीं चल सका है। बारात काफलीगैर से पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग गई थी। वापसी में बारात की एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई।