नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम हम सभी को प्रेरणा देता है।
![मन की बात कार्यक्रम को सुनते हुए सीएम धामी मन की बात कार्यक्रम को सुनते हुए सीएम धामी](https://scontent.fdel1-5.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/317070461_448522830784087_1113008591169841097_n.jpg?_nc_cat=107&ccb=1-7&_nc_sid=8bfeb9&_nc_ohc=ggyvYv44mqEAX9pvDVp&tn=hceaqt2PxDIcEP7z&_nc_ht=scontent.fdel1-5.fna&oh=00_AfCAad7AB4Ub098SYBWRSzgp8hiiadwMM4Sh1mT2MDa6iQ&oe=638917EA)
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी देशवासियों को आपस में जोड़ने का प्रभावशाली माध्यम है। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री के नेतृत्व क्षमता की सराहना की जाती है। उनके नेतृत्व में विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। एक दिसंबर से जी-20 की भारत अध्यक्षता करने जा रहा है।