मुख्य सचिव ने दिए निर्देश पोषण मिशन को सफल बनाने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने के

देहरादून: –  मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बीते दिन सचिवालय में स्वास्थ्य और कौशल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ द्वितीय मुख्य सचिव सम्मेलन के बिन्दुओं के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने सम्मेलन के बिन्दुओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए टाइमलाइन निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पोषण मिशन को सफल बनाने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में अधिक से अधिक तकनीक का प्रयोग किया जाए। विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत विभिन्न मोबाइल ऐप के बजाय सभी ऐप्स को इंटीग्रेट कर एक ऐप तैयार किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को प्रसव पूर्व और प्रसव के उपरान्त आवश्यक विभिन्न जानकारियों के सम्बन्ध में वीडियो बनाकर अस्पतालों में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न रोगों और उनसे बचाव के सम्बन्ध में भी छोटी-छोटी वीडियो बनाकर प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए।

मुख्य सचिव ने कौशल विकास विभाग को निर्देश दिए कि सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्रों को उद्योगों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाए और सभी छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री में भेजकर एक माह के प्रशिक्षण हेतु योजना तैयार की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि छात्र-छात्राओं का 50-60% प्रशिक्षण उद्योगों के माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्रॉन के क्षेत्र में भी काफी सम्भावनाएं हैं। इसके लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएं। कार्यक्रमों की पोर्टल बेस्ड मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव आर. राजेश कुमार एवं विजय कुमार यादव सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *