देहरादून:- देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक कार्य किए जा रहे है। वहीं जिला प्रशासन ने दून की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए चौथे दिन भी अभियान जारी रहा। पांच जोन में बांटे गए दून शहर में गुरुवार को 46 अतिक्रमण हटाए गए। इसके साथ ही 257 अतिक्रमणकारियों का चालान कर 1.86 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक अतिक्रमण हटाने के अलावा नगर निगम की टीम ने 126 के चालान कर 1.20 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। साथ ही बड़ी संख्या में सामान भी जब्त किया गया। इसी तरह पुलिस ने एमवी एक्ट में 131 चालान कर 65 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया।
जिला प्रशासन द्वारा चार दिन से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 206 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। जिन स्थलों से अतिक्रमण हटाए गए हैं, उनकी निगरानी की जा रही है। ताकि दोबारा अतिक्रमण होने से बचाया जा सके। साथ ही ऐसा करने वालों का दोगुनी राशि का जुर्माना लगाया जाएगा।
अब तक की गई कार्रवाई
- पहले दिन, 75 अतिक्रमण हटाए गए
- दूसरे दिन, 55 अतिक्रमण हटाए गए
- तीसरे दिन, 30 अतिक्रमण हटाए, 123 का चालान कर एक लाख एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया
- चौथे दिन, 46 चालान किए गए, 257 का चालान कर 86 लाख रुपये वसूल किए गए
इन क्षेत्रों में चल रहा अभियान
- जोन 01 (मोहब्बेवाला से राजपुर रोड)
- जोन 02 (धूलकोट से कुंआवाला)
- जोन 03 (ब्रह्मकमल चौक से आइटी पार्क)
- जोन 04 (ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट चौक)
- जोन 05 (छह नंबर पुलिया से एयरपोर्ट)