लच्छीवाल टोल प्लाजा के कर्मियों की नहीं थम रही गुंडागर्दी, टोल कर्मियों ने एक बुजुर्ग की जमकर की पिटाई

देहरादून:-  लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। गुरूवार को ही टोल कर्मियों एक बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी थी। तो वहीं शुक्रवार को एक बार फिर तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत छह की पिटाई करने का मामला सामने आया है। लच्छीवाला टोल प्लाजा से आए दिन टोल कर्मियों की गुंडई के मामले सामने आ रहे हैं। टोल कर्मियों द्वारा आए दिन किसी ना किसी की पिटाई करने के मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को भी टोल कर्मियों द्वारा तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत छह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से भी टोल वसूलते हुए टोल कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया था। जिसके बाद नाराज भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह अपना रोष जताने के लिए टोल प्लाजा पहुंचे। आरोप है कि अपनी गलती मानने के बजाय टोल कर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर ही हमला कर दिया। जिसके बाद ये पूरा मामला थाने पहुंच गया है। टोल कर्मियों की गुंडई का ये पहला मामला नहीं है। इस से पहले भी टोल कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले सामने आए हैं। गुरूवार को ही भारतीय किसान यूनियन से जुड़े दो किसानों के साथ ही टोल कर्मियों ने एक बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी थी। जिससे कि उनके शरीर पर कई चोटें आई हैं।

मेडिकल कराने के बाद इस पूरे मामले में रेसकोर्स देहरादून निवासी पीड़ित की ओर से कोतवाली में टोल प्लाजा के दो नामजद कर्मियों समेत 20-25 कर्मियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है।

भाजपा कार्यकर्ता पंकज शर्मा, सुशील जायसवाल, सोनू गोयल, अंकुर अग्रवाल द्वारा टोल कर्मियों पर फ्री टोल पास दिखाने के बाद भी टोल शुल्क मांगने के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि जब उन्होंने इसे देने से इंकार किया तो उन्हें पीट दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *