आज राज्य सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक होगी। वहीं यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली हैं, इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, सरकारी नौकरियों में महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण को लेकर कैबिनेट में मंजूरी के लिए अध्यादेश लाया जा सकता है।
सेवायोजन व कौशल विकास विभाग को आउटसोर्स एजेंसी बनाए जाने, अस्पतालों में उन आउटसोर्स कर्मियों की वापसी का निर्णय हो सकता है, जिन्हें पूर्व में हटा दिया गया था।