उत्तराखंड शासन ने दो आईएएस अधिकारियों (IAS officer)के दायित्व में फेरबदल कर दिया है, इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है।
संयुक्त सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार बाध्य प्रतीक्षा में रखे गए आईएएस अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार को सचिव प्रभारी, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जबकि आईएएस अधिकारी सोनिका से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के अतिरिक्त पदभार से अवमुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें उनके पदभार पर यथावत रहेंगे।