आज अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह किया, वहीं राहुल गांधी के आह्वाहन पर देश में सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी ने सत्याग्रह किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि छ: महीने में एक व्यक्ति फ़ौजी नहीं बन सकता सरकार ने पेंशन बंद कर दी तो ये युवाओं के साथ एक बहुत बड़ा खिलवाड़ है।
21 साल की उम्र में जब एक नौजवान बेरोजगार होगा तो वो कैसे मान सम्मान से अपना जीवन यापन करेगा ये एक बड़ा प्रशन है, सरकार ना पेंशन दे रही है न भत्ते न कैंटीन की सुविधा दे रही है और उप्पर से राष्ट्र की सीमाओं को ख़तरे में डाल दिया है।
करन माहरा ने कहा कि एक सैनिक को पूरा सैनिक बनने में 6-7 साल लगते है और ये हम नहीं इसको सेना के एक्सपर्ट के रहे है सेना के रिटायर्ड अफसर कह रहे है कि ये देश के साथ ग़लत हो रहा है और कांग्रेस पार्टी ने ये सत्याग्रह युवाओं की आवाज़ को उठाने के लिए किया है और आगे भी युवाओं के साथ हम खड़े रहेंगे।