देहरादून तरला आमवाला से एक बड़ी खबर सामने आए हैं, जहां तरला आमवाला रायपुर क्षेत्र में दो बच्चियां नाले के पानी में तेज बहाव में बह गई, जिसकी सूचना पाते ही एसडीआरएफ पोस्ट से सहस्त्रधारा टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई, वहीं बताया जा रहा कि सर्च अभियान के दौरान एक बच्चे का शव बरामद हुआ और दूसरे की तलाश जारी है। एसटीआरएफ रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि नाले में पानी का बहाव बहुत तेज था। वहीं दोनों बच्चियों के नाम रचना (8) वर्ष खुशी (7) वर्ष हैं ।