सहरसा में कैदी की मौत के बाद बवाल, थानाध्यक्ष के निलंबन और मुआवजे की मांग पर सड़क पर उतरे लोग

जिले के सोनबरसा राज थाना के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को निलंबित करने और मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को सोनबरसा राज में लोगों ने सहरसा खगड़िया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर आवागमन बहाल कराया।

बता दें कि शनिवार को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाजरत सोनबरसा राज निवासी मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी आकाश विश्वास की मौत हो गई थी। उसके बाद परिजनों ने सोनबरसा राज थानाध्यक्ष पर गिरफ्तारी के बाद पिटाई का आरोप लगाया था। हालांकि थानाध्यक्ष ने पिटाई की बात से इनकार करते हुए कहा था कि थाना में सीसीटीवी कैमरा लगा है। इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि परिजनों ने सोनबरसा राज थानाध्यक्ष पर पिटाई का आरोप लगाया है। आरोप को लेकर परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन मिलने के बाद विभागीय अधिकारी मामले की जांच करेंगे। साथ ही मामले की न्यायिक जांच भी कराई जाएगी।

मृतक सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र नगर पंचायत वार्ड सात निवासी सोनी विश्वास का 17 वर्षीय पुत्र आकाश विश्वास था। मृतक की मां साबो देवी ने बताया कि मेरे बेटे को सोनवर्षा राज थाने की पुलिस शराब बेचने के आरोप में बुधवार की रात पकड़कर ले गई थी। गुरुवार को न्यायिक हिरासत सहरसा मंडल कारा भेज दिया। इस बीच पुलिस ने उसकी पिटाई की है। जिस वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। मंडल कारा में शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन सदर अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को इलाज के क्रम मौत हो गई। मृतका की माँ ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *