उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गयी है, जिसका फायदा प्रदेशवासियों को मिलेगा इस बजट सत्र में कुछ ऐसी योजनाओं हैं, जो गरीब और मध्यम परिवार को राहत देती नजर आ रही है, वहीं उत्तराखंड सरकार जल्द ही राज्य में एक एंटी ड्रग टास्क फोर्स का गठन करेगी, विधानसभा बजट सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में घोषणा की कि सरकार जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगी।
जुलाई तक डिजिटल राशन कार्ड देने का निर्णय
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी उपभोक्ताओं को जुलाई माह तक डिजिटल राशन कार्ड देने का भी निर्णय लिया है, बजट सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस साल जुलाई के अंत तक सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड दिए जाएंगे, एक सवाल के जवाब में रेखा आर्य ने बताया कि डिजिटल कार्ड परियोजना पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है, उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोविड के कारण देरी हुई, उन्होंने कहा कि इसी साल जुलाई के अंत तक सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड दे दिए जाएंगे।