देहरादून (विकासनगर): विकासनगर में दो कश्मीरी मुस्लिम युवकों की पिटाई के मामले में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अब आरोपी की पत्नी ने कश्मीरी युवकों पर छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस नए खुलासे के बाद पुलिस अब घटना के दोनों पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
क्या है आरोपी पक्ष का दावा?
आरोपी दुकानदार की पत्नी ने मीडिया के सामने आकर अपनी आपबीती सुनाई। उनके अनुसार:
-
अभद्र टिप्पणी: घटना के वक्त वह दुकान पर अकेली थीं। सामान खरीदने आए युवकों ने उन पर भद्दे कमेंट्स किए और अश्लील इशारे किए।
-
दुकान में घुसने की कोशिश: आरोप है कि युवकों ने जबरन दुकान के भीतर घुसने का प्रयास किया।
-
बचाव में हाथापाई: महिला का कहना है कि इसी बीच उनके पति वहां पहुंच गए। अपनी पत्नी के साथ हो रही बदसलूकी देख वे आपा खो बैठे और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
पहले क्या था मामला?
इससे पहले सोशल मीडिया और पुलिस शिकायतों में यह बात सामने आई थी कि दुकानदार ने युवकों का धर्म पूछने के बाद उनके साथ मारपीट की थी। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया था।
पुलिस की जांच अब ‘टू-वे’
आरोपी की पत्नी के इन आरोपों ने मामले को अब ‘सांप्रदायिक पहचान बनाम महिला सुरक्षा’ के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और आसपास के गवाहों के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मारपीट की असली वजह क्या थी—धार्मिक पहचान या फिर दुकान पर हुई कथित बदसलूकी?