स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संगठनों ने देवभूमि के हित में मुख्यमंत्री द्वारा लिये जा रहे निर्णयों को लेकर मुख्यमंत्री को किया सम्मानित

देहरादून:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में लोक प्रहरी संस्था द्वारा आयोजित “उत्तराखण्ड़ के स्तम्भ” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले तथा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में लगभग डेढ़ दर्जन स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संगठनों ने देवभूमि के अनुरूप प्रदेश हित में मुख्यमंत्री द्वारा लिये जा रहे निर्णयों के लिये उनको भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं के सम्मान को प्रदेश की जनता का सम्मान बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोग समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। इन लोगों ने समाज के हित में अपना सर्वस्व समर्पित करने का कार्य किया है।

May be an image of 2 people and dais

May be an image of 2 people

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। हम आज ऐसे फैसले ले रहे है जो पूर्व की सरकारों को असंभव लगते थे, हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की पवित्र भूमि पर जहां भी अतिक्रमण किया गया है उसे ध्वस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। प्रदेश की जनता का निरंतर मिलने वाला आशीर्वाद, स्नेह और समर्थन ही हमारी सरकार की पूंजी है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, महामंत्री संगठन अजेय कुमार, सचिव आर.मीनाक्षी सुन्दरम, बी. के. संत के साथ ही अन्य अधिकारी समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद थे।

May be an image of 5 people

May be an image of 3 people and text that says "POL VMS events उत्तराख O"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *