मानसून की दस्तक के साथ ही ऋषिकेश की विश्व प्रसिद्ध व्हाइट रिवर राफ्टिंग पर रोक

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही ऋषिकेश की विश्व प्रसिद्ध व्हाइट रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है। गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए राफ्टिंग एक्टिविटी 1 जुलाई से 31 अगस्त तक बंद रहेगी। अब 2 महीनों के बाद ही राफ्टिंग के शौकीनों को एक बार फिर इस स्पोर्ट का आनन्द लेने का मौका मिलेगा। इधर, इस राफ्टिंग संचालन बंद होने से करीब 25 हज़ार परिवारों की आजीविका प्रभावित होने की बात कहकर स्थानीय व्यवसायी मांग कर रहे हैं कि सरकार इस व्यवसाय को प्रोत्साहन दे।

ऋषिकेश में गंगा नदी में होने वाली रिवर राफ्टिंग पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती है, जिसके चलते इस एडवेंचर खेल के दीवानों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आलम यह है कि 2022 के इस सीजन में 5 लाख से ज्यादा सैलानी ऋषिकेश में राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि लोगों ने इस व्यवसाय को बखूबी खड़ा किया है और अब सरकार को चाहिए कि इन लोगों को सहारा दे।

राफ्टिंग को लेकर बढ़ रहे धंधे से स्थानीय व्यवसायी खुश हैं। भट्ट बताते हैं कि यहां 25 हज़ार से ज्यादा परिवार इस व्यवसाय से रोज़ी रोटी कमा रहे हैं। भट्ट के मुताबिक करीब 254 कंपनियां यहां राफ्टिंग का संचालन कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *