महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य आज हल्द्वानी पहुंचीं, जहां उन्होंने लामाचौड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर है। महिला अपराध हो या कोई अन्य अपराध किसी भी कीमत पर अपराधी नहीं बच सकता है, उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड को दुखद बताते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी को जरूर न्याय मिलेगा। इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार एसआईटी गठित कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है, उत्तराखंड के इस बेटी को जरूर न्याय मिलेगा। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं को भी गिनाया, उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह के योजनाएं चलाई जा रही है, वो काबिले तारीफ है, महालक्ष्मी किट महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।
वहीं, इस मौके पर कई महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित किया गया, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अब सरकार 4% सरकारी नौकरी में आरक्षण देने जा रही है। इसके अलावा खेल को लेकर सरकार गंभीर है, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए सरकार की ओर से अब नगद राशि भी देने का काम शुरू होने जा रहा है। ओलंपिक जीतने वाले खिलाड़ियों को अब 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं, उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।