सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता पहुंचाए आमजन तक-मंत्री रेखा आर्या

सोमेश्वर : आज अपने दो दिवसीय सोमेश्वर विधानसभा प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या अल्मोड़ा जनपद की अपनी सोमेश्वर विधानसभा स्थित स्याहीदेवी मंडल की ग्रामसभा गोविंदपुर पहुंची जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित ‘संयुक्त मोर्चा सम्मेलन’में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और वंदेमातरम के साथ किया गया।वहीं इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, साथ ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की,साथ ही सभी से आगामी चुनावों की तैयारी करने के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात कही।

May be an image of 13 people, dais and text that says "भारतीय जनता पार्टी सोमेश्वर विधानसभा सयुक्त मोर्चा सम्मेलन महा- -जनसंपर्क अभियान दिनाक ।সুল 2023 स्थान:- कृष्णा मंदिर, गोविंदपुर 無"

उन्होंने आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में सभी से सक्रिय सहभागिता निभाते हुए बूथ के प्रत्येक व्यक्ति तक केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दिए गए दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया।साथ ही कहा कि इस विधानसभा में आयोजित होने वाले महा जनसंपर्क अभियान के लिए सभी मंडलों की कार्यसमिति बैठक संपन्न हो चुकी है और सभी कार्यक्रमों के लिए विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है ,ऐसे में सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाएं।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विगत 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में हमारा राज्य भी उन्नति के पथ पर अग्रसर है।

May be an image of one or more people, people studying, crowd and text

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ,जिलामंत्री कन्नू शाह ,महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक ललित दोसाद, दीप भगत , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लीला बोरा ,जिलामंत्री वंदना आर्या ,मण्डल अध्यक्ष सोमेश्वर(युवा मोर्चा) शंकर बिष्ट , अशोक जलाल ,जिला महामंत्री किसान मोर्चा हरीश बिष्ट ,विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपाल मेहरा ,कोषाध्यक्ष कृष्णा भंडारी , धर्मेंद्र बिष्ट ,पुष्पा भंडारी , लता पंत , महेश नयाल ,शखडग सिंह ,कृपाल नयाल, दिवान कार्की ,जिला संयोजक सोशल मीडिया कृपाल बिष्ट , सहित सभी मंडलो के मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री ,सभी मोर्चो के अध्यक्ष, पदाधिकारी के साथ ही पार्टी के ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *