यमकेश्वर : यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता , अंकिता भंडारी की हत्या

यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया, इसमें मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है। पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर हमला बोला है. करन माहरा ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में जगह-जगह बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली अंकिता भंडारी होनहार लड़की थी, चीला स्थित एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट कार्यरत थी।

वह 18 तारीख से लापता थी, अंकिता के परिजन 4 दिन तक यह कोशिश करते रहे कि एफआईआर दर्ज हो जाए लेकिन सिस्टम की निष्क्रियता के चलते उनकी रिपोर्ट 21 तारीख को दर्ज हो पाई. आज बड़ा दुर्भाग्य है, यह कहते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई।

                   अंकिता भंडारी

करन माहरा ने कहा कि रिजॉर्ट मालिक के पिता भाजपा सरकार में दर्जाधारी रहे हैं, वे बड़े रसूखदार हैं, यही कारण रहा कि पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में समय लगा। उन्होंने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी और आरएसएस आज बेनकाब हो रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले का मुख्यमंत्री संज्ञान लेते हुए रिसॉर्ट मालिक से कड़ी से कड़ी पूछताछ करवाएंगे, उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *