लोक निर्माण विभाग उत्तराखण्ड में मौलिक रूप से मुख्य अभियन्ता, स्तर-01 पर नियुक्त / कार्यरत अयाज अहमद को नियमित चयनोपरान्त प्रमुख अभियन्ता, वेतनमान ₹1,82,200.00-₹2,24,100.00 (वेतन मैट्रिक्स लेवल-16) के रिक्त पद पर कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से नियमित रूप से पदोन्नत करने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। अयाज अहमद को प्रमुख अभियन्ता के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 06 माह की परिवीक्षा पर रक्षा जाता है।