नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वहीं भेंट के दौरान प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री ने देवभूमि उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में द्रुत गति से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी साझा की।
सीएम ने पीएम से लंबित जल विद्युत परियोजनाओं, हिम प्रहरी योजना, सीमांत गांव को लेकर वाइब्रेंट विलेज योजना, मानस खंड कॉरिडोर, सीमावर्ती और डार्क विलेजे को लेकर भारत नेट योजना आदि के विषय पर विस्तार से चर्चा की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी को जनपद चम्पावत के लोहाघाट क्षेत्र में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की साधना स्थली अद्वैत आश्रम मायावती आने हेतु आमंत्रित भी किया। वहीं, पीएम मोदी ने प्रदेश में लगातार हो रहे विकास कार्यों को लेकर सीएम धामी की हौसला अफजाई भी की।