नेशनल हेराल्ड केस को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सभी भ्रष्टाचारियों का पर्दाफाश हो रहा है, और यही वजह है कि देश में पिछले आठ सालों से जनता पीएम मोदी को अपना प्यार दे रही है। उन्होंने कहा कि देश में घोटालों और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की कार्रवाई की जा रही है लेकिन इन सबसे बचने के लिए ये लोग इस तरह के धरना-प्रदर्शन का सहारा ले रहे है। वहीं सीएम धामी का कहना है कि पीएम मोदी सभी भ्रष्टाचारी, बेईमानी के तमाम मामलों और घोटालेबाजों का भंडाफोड़ कर रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रहते हुए कोई गलत काम करने वाला नहीं बच पाएगा।