राजधानी में आज बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया, साइकिल रिक्शा में रेली निकालकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया, पेट्रोल डीजल,रसोई गैस समेत अन्य खाद्य समान महंगा होने से कांग्रेस ने नाराज़गी जताई।
प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल पर ही नहीं बल्कि अब जनता की खाने की सामग्री पर भी जीएसटी लगा रही है और बेहताशा महंगाई को बढ़ाती जा रही है जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया गया है यदि जल्द ही यह महंगाई कम नहीं की गई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।