उत्तर प्रदेश के कन्नौज में प्रदेश सरकार ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा प्रदेश का माहोल खराब करने के मामले को गंभीरता से लिया है आपको बता दें कि
एक धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े फेंकने के बाद हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया गया है। दोनों को प्रतीक्षारत रखा गया है। आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह कन्नौज के नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं जबकि आईएएस शुभ्रांत कुमार शुक्ला को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है। रविवार को प्रशासन ने पांच आईएएस व 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।कई जिलों के पीएसी कमांडेंट का भी ट्रांसफर किया गया है। सीतापुर पीटीसी के एसपी शफीक अहमद को वेटिंग में भेज दिया गया है।
आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी दी गई है। भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, आईपीएस शफीक अहमद को सीतापुर पीटीसी के एसपी से हटाकर वेटिंग में भेज दिया गया है।
शासन ने कई पीएसी वाहिनियों के कमांडेंट भी बदल दिए हैं। इटावा के पीएसी 28वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी राधे मोहन भारद्वाज को सौंपी गई है। गाजियाबाद के पीएसी 41वीं वाहिनी कमांडेंट का जिम्मा शालिनी संभालेंगी। मुरादाबाद की पीएसी 23वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी हिमांशु कुमार को सौंपी गई है।
कन्नौज के एसपी राजेश श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है। कुंवर अनुपम सिंह को कन्नौज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। शासन ने पांच आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट से हटाकर कन्नौज के जिलाधिकारी बनाए गए हैं।
आईएएस शुभ्रांत कुमार शुक्ला को कन्नौज के जिलाधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है। वह अभी तक चित्रकूट के जिलाधिकारी थे। बरेली नगर निगम के नगर आयुक्त रहे अभिषेक आनंद को जिलाधिकारी चित्रकूट के पद पर तैनाती दी गई है।
इसी तरह, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश को आबकारी विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। खेमपाल सिंह को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज का सचिव बनाया गया है। वह अभी तक सहकारिता विभाग में अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक के पद पर नियुक्त थे।