देहरादून: उत्तराखंड के आईएएस अफसरों ने जोशीमठ में आपदा प्रभावितों की राहत के लिए सीएम राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। जनवरी महीने का एक दिन का वेतन काटकर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए आईएएस एसोसिशन के अध्यक्ष आनंद बर्धन ने वित्त सचिव को पत्रलिखकर एक दिन का वेतन काटने को कहा है।