देश की आजादी के 75वर्ष पूरे होने पर आज़ादी के अमृत महोत्सव में जश्न मनाया जा रहा है, आज 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आवाहन पर बड़ी तादाद में मुसलमानों ने तिरंगा यात्रा निकाली।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व अल्पसंखयक नेता शादाब शम्स के नेतृत्व में रहमानिया मदरसा के मोहतमिम मौलाना अरशद अहमद क़ासमी और दर्जनों मुस्लिम धर्मगुरु व मुस्लिम तलबाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें भारत माता की जय, मॉं वतन हिन्दोस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाए गए रुड़की बाज़ार में सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली गई ।इस अवसर पर भाजपा अ मो के जिला अध्यक्ष बहरोज़ आलम, प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख़, व ज़िला पदाधिकारी हाजी मुस्तकीम, शमशाद अली,जमील अहमद , अनजुम गौड, वसीम आदि सहित तमाम लोग शामिल हुए।