राष्ट्र ध्वज का अपमान, नगरपालिका और ना ही विधायक दे रहे ध्यान

 

देश के सभी नागरिक भारत की शान भारत राष्ट्र ध्वज का सम्मान करता है, लेकिन वहीं जनपदउधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्र ध्वज का हो रहा है अपमान, ना ही नगरपालिका ओर ना ही विधायक ध्यान दे रहे हैं। उत्तराखंड में दूसरा सबसे ऊंचा झंडा जसपुर के क्षेत्र में लहराता है लेकिन वहीं पिछले काफी लंबे समय से इस तिरंगे के फटा होने के कारण देश की शान का अपमान हो रहा है। इस पर ना कोई आम मानस ध्यान दे रहा है और न ही क्षेत्रीय विधायक वहीं प्रतीत होता है कि हमारे देश की पहचान तिरंगा अपनी बदहाली के आंसू रो रहा हैं। समाज सेवी महाराज सिंह ने बताया कि नगर पालिका हो या क्षेत्रीय विधायक इनकी जिम्मेदारी है कि तुरंत इस पर ध्यान दिया  जाना चाहिए, क्योंकि ये शहर का प्रवेश द्वार है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। वहीं उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा का कहना है कि अभी अभी झंडा फटा होने का मामला संज्ञान में आया है जिसमे नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी से बातचीत की गई है | जिसमें आंधी की वजह से झंडा फटा होने की बात कही गई है और वही एक नोटिस नगरपालिका को इस संबंध में भेजा जाएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *